प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है व उपयोगिता हमारे जीवन में।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 1 मई 2016 को प्रारंभ की गई थी।इसी दिन विश्व मजदूर दिवस भी होता है।मेरा मानना है कि इस योजना को यादगार बनाने के लिए यह दिन चुना होगा जिससे जब भी मजदूर दिवस आये यह योजना हमारे जहन में लगातार चक्र काटती रहें,यह योजना इसलिए और यादगार बन जाती है क्योंकि इस योजना का लाभ पाने वाले लोग मात्र BPL कार्ड धारक होंगे या फिर गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन वाले ही लोग मुफ्त में गैस कनेक्शन पा सकते हैं।इस योजना का लाभ पाकर इस योजना को सर्वोत्तम योजना का स्लोगन दिला सकते हैं ।लेकिन सरकार भी इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर प्रयासरत है कि इस योजना का लाभ हर सदस्य को मिले जो इस योजना के अंतर्गत पात्र की श्रेणी में आता है।इस योजना के अंतर्गत ,गैस कनेक्शन महिला के नाम पंजीकृत किया जाता है।गैस कनेक्शन का फार्म वितरण केंद्र व   Application Form for PM Ujjwala Yojana LPG से डाउनलोड कर सकते हैं।फॉर्म भर कर नजदीकी LPG वितरण केन्द्र पर जमा कर दें।
इस योजना से राष्ट्र को अग्रलिखित फायदा होगा।अशुद्ध जीवाश्म ईंधन से हमारे घरोँ में बहुत सी बीमारियों हो जाती थी उन बीमारियों में भी कई प्रतिशत हास् होगा।शुद्ध ईंधन प्राप्त होने से पर्यावरण प्रदूषण में कमी होगी।

Post a Comment

0 Comments