About author and bhusolver


About  Author and blog  - Sudhakar Rao :मेरा बचपन व शैक्षणिक जीवन ग्रामीण परिवेश में व्यतीत हुआ।इससे ग्रामीण जीवन व समस्यओं से भलीभांति परिचित हूँ,आप सभी भी भलीभांति  परिचित होंगे, भारत एक कृषि प्रधान देश है।यहाँ आधे  से अधिक प्रकरण भूमि समस्याओं से संबंधित होते हैं।इन सबके बढ़ने का एक प्रमुख कारण है सही व उचित मार्गदर्शन नहीं मिलना व गलत जगह पर प्रत्यावेदन देना है।किन्तु आज का दौर बदल रहा है।ग्रामीण परिवेश से युवा शक्ति लगातार शिक्षा की प्रतिशतता को बढ़ा रहीं है।जिससे संबंधित कुछ प्रकरण में कमी  हुई।किन्तु विधिक पुस्तके इतनी क्लिष्ट भाषाओं  व शब्दावली  में प्रकाशित होती है ,कि ये सामान्य नागरिक की समझ से परे होती है।जिससे उनके सार्थक ध्येय की प्राप्ति नहीं हो पाती ।इन्ही मूल्य समस्या को मद्देनजर  रखते हुए http://bhusolver .com.in website का सृजन किया गया है ।आशाओं के अनुरूप लोगोँ की प्रतिक्रियाएं आ रही है।इससे इसकी उपयोगिता व आवश्यकता सकारात्मक प्रतिक्रिया से परिलक्षित हो रहा है।हमारी टीम का ध्येय आपको गौरवान्वित व सरकारी तंत्र पर विश्वास कराना है, आपकी प्रतिक्रिया क़े अनुरूप  लगातार उन समस्याओं के निदान हेतु उन पर कार्य कर रहे हैं।जो अभी हमारी नजरो से ओझल हैं.हम आपसे अपेक्षा करते है अपनी समस्याओं को लेकर टिप्पणी करें, जिससे आपके सहयोग से अन्य लोग भी लाभान्वित हो, साथ ही शेयर व उक्त ब्लॉग लो पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।अमूल्य समय व्यतीत करने लिए हम आपके कृतज्ञ है.
Admin Sudhakar Rao

Post a Comment

0 Comments