जोत चकबंदी आकार पत्र 41 में कितने कॉलम होते हैं व इन कॉलमों में लेखपाल को क्या अंकित करना होता है

प्रिय मित्रों ,जोत चकबंदी आकार पत्र 41 को हम खसरा मुताबत (फर्द मुताबत)भी कहते हैं  इसका अभिप्राय होता है तुलनात्मक खसरा है।इस में आठ कॉलम होते हैं।सबसे पहले शुरू के चार कॉलम के बारे में बात करेंगे कॉलम 3 में पुरानी खतौनी के सभी गाटों को अंकित किया जाता है तथा कॉलम चार में उनके रकबे को अंकित किया जाता है।जैसा हम जानते हैं कि चकबंदी के अंतर्गत छोटे छोटे गाटों को एक साथ मिलाकर एक बड़ा गाटा देने की कोशिश करते हैं यदि ऐसा नही हो पाता है तब दो या अधिक गाटें में भी दे सकते हैं मूल रकबे के बराबर क्षेत्रफल काश्तकार को दे दिया जाता है।लगभग उसी रकबे के बराबर समान शर्तों के अनुसार।जिन गाटों की उतपत्ति होती है उनको कॉलम 1 में लिखा जाता है व उसके रकबे को कॉलम 2 में लिखा जाता है।कॉलम एक 【नई संख्या 】 के नाम से जानते हैं व कॉलम 2 को 【नये क्षेत्रफल 】के नाम से जानते हैं।अब बात करते हैं अंतिम चार कॉलम की,पांचवें कॉलम में नई खाता संख्या लिखी जाती है।कॉलम छः में  भूमि की श्रेणी ,कॉलम 7 में सिचाईं के साधन व अंतिम कॉलम 8 में विशेष विवरण दर्ज करते हैं यदि कोई होता है नहीं तो इसको खाली छोड़ देते हैं।जब लिखना होता है विवरण तब लिख देते हैं।
प्रिय मित्रों में आपकी सुविधा के लिए एक सिंपल सी ट्रिक बनायी है शायद आपको पसंद आये
https://bhusolver.blogspot.com/jot-chakabandi-akar-patra-41
यूपी का जोत चकबंदी आकार पत्र 41


ट्रिक:- र पुर में नई श्रेणी से सिंचाई एक विशेष विवरण से।
   विस्तार
कॉलम 1-न से नई संख्या अर्थात नए गाटे
कॉलम 2-र से रकबा अर्थात क्षेत्रफल
कॉलम 3-पु से पुरानी संख्या अर्थात पुराने गाटे
कॉलम 4-र से रकबा अर्थात पुराने गाटे का क्षेत्रफल
कॉलम 5-नई का मतलब है नई खाता संख्या
कॉलम 6-श्रेणी से यहां अभिप्राय लिया है भूमि की श्रेणी
कॉलम 7-सिचाईं ,अर्थात सिचाईं के साधन
कॉलम 8-विशेष विवरण का विशेष विवरण ही कॉलम रहेगा।

Post a Comment

2 Comments

Anonymous said…
Bullu. Sharma
Anonymous said…
9569481259